Himanta Vishwa Sharma On Muslim Population: सीएम हिमंत विश्व शर्मा का दावा, कहा- असम में मुस्लिम आबादी अब 40 प्रतिशत, जनसांख्यिकी परिवर्तन बड़ा मुद्दा
शर्मा ने झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन पर तीखा हमला करते हुए उन पर झारखंड को ‘मिनी बांग्लादेश’ में बदलने का आरोप लगाया. उन्होंने कहा, ‘‘घुसपैठिए झारखंड आते हैं और आदिवासी लड़कियों से शादी कर उनकी जमीन हड़प लेते हैं. मैं झारखंड में एक ऐसे कानून की मांग करता हूं जिसमें यह प्रावधान हो कि आदिवासी लड़कियां घुसपैठियों से शादी नहीं कर सकतीं.’’
रांची: असम के मुख्यमंत्री हिमंत विश्व शर्मा ने बुधवार को दावा किया कि उनके राज्य में मुस्लिम आबादी बढ़कर अब 40 प्रतिशत हो गई है और पूर्वोत्तर राज्य में जनसांख्यिकी परिवर्तन एक ‘‘बड़ा मुद्दा’’ है. भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के झारखंड चुनाव सह-प्रभारी ने यहां पार्टी की एक बैठक के इतर यह टिप्पणी की.
उन्होंने संवाददाताओं से कहा, ‘‘मैं असम से संबंध रखता हूं और जनसांख्यिकी परिवर्तन मेरे लिए एक बड़ा मुद्दा है. मेरे राज्य में मुस्लिम आबादी अब 40 प्रतिशत है, जो 1951 में 12 प्रतिशत थी. यह मेरे लिए कोई राजनीतिक मुद्दा नहीं, बल्कि जीवन-मरण का सवाल है.’’ Assam Encounter: मुठभेड़ में तीन उग्रवादी मारे गए, कई पुलिसकर्मी भी घायल
इससे पहले, उन्होंने पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए आरोप लगाया कि झारखंड के आदिवासी इलाकों में बांग्लादेशी घुसपैठियों की संख्या बढ़ रही है. उन्होंने कहा कि भाजपा आगामी झारखंड विधानसभा चुनाव के लिए अपने घोषणापत्र में घुसपैठियों के खिलाफ एक मजबूत कार्ययोजना को शामिल करेगी.
शर्मा ने झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन पर तीखा हमला करते हुए उन पर झारखंड को ‘मिनी बांग्लादेश’ में बदलने का आरोप लगाया. उन्होंने कहा, ‘‘घुसपैठिए झारखंड आते हैं और आदिवासी लड़कियों से शादी कर उनकी जमीन हड़प लेते हैं. मैं झारखंड में एक ऐसे कानून की मांग करता हूं जिसमें यह प्रावधान हो कि आदिवासी लड़कियां घुसपैठियों से शादी नहीं कर सकतीं.’’
उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) के नेतृत्व वाली गठबंधन सरकार के कार्यकाल में कोई विकास नहीं हुआ. उन्होंने कहा, ‘‘पिछले पांच साल में राज्य में कोई विश्वविद्यालय या इंजीनियरिंग कॉलेज नहीं खोला गया. विकास कार्य ठप हो गए। युवाओं को न तो नौकरी दी गई और न ही बेरोजगारी भत्ता.’’ शर्मा ने कहा कि लोकसभा चुनावों में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) ने झारखंड की 14 में से नौ सीट जीतीं और 51 विधानसभा क्षेत्रों में बढ़त हासिल की.
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)