Professor Arrested: गुजरात में संगीत शिक्षक पर दो छात्रों के यौन उत्पीड़न के आरोप में मामला दर्ज

Professor Arrested:: गुजरात के जामनगर में एक संगीत शिक्षक पर स्कूल में दो छात्रों का यौन उत्पीड़न करने के आरोप में मामला दर्ज किया गया है.  मंगलवार को पुलिस ने यह जानकारी दी.

एक अधिकारी ने बताया कि बालाचाडी गांव के एक स्कूल में यह घटना हुई.

जोडिया पुलिस थाने के निरीक्षक डी.एल. जाला ने बताया कि स्कूल प्रशासन ने छात्रों को संगीत वाद्ययंत्र बजाना सिखाने के लिए राजस्थान के जोधपुर में रहने वाले एक बैंडमास्टर को काम पर रखा था.

उन्होंने कहा, ''12 वर्षीय दो छात्रों ने स्कूल में शिकायत की थी कि आरोपी शिक्षक ने संगीत कक्षा के दौरान उन्हें अनुचित तरीके से छुआ था. ''उन्होंने कहा कि आरोपी शिक्षक ने छात्रों को किसी अन्य से घटना का जिक्र करने पर गंभीर परिणाम भुगतने की चेतावनी भी दी थी.

पुलिस निरक्षक जाला ने कहा कि छात्रों ने धमकी मिलने के बाद भी अपने माता-पिता और अन्य शिक्षकों को सूचित किया और स्कूल के प्रधानाचार्य ने जोडिया पुलिस थाने में संपर्क किया.

उन्होंने कहा,''छात्रों की शिकायत के आधार पर हमने आरोपी शिक्षक डांगी के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 506 (आपराधिक धमकी) और यौन अपराधों से बच्चों का संरक्षण अधिनियम (पॉक्सो) के प्रावधानों के तहत प्राथमिकी दर्ज की है. ''

उन्होंने कहा कि जामनगर में मौजूद आरोपी को अभी तक गिरफ्तार नहीं किया गया है

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)