देश की खबरें | हिमाचल के ऊना में पंचायत प्रधान के पति और बेटे की दिनदहाड़े हत्या

शिमला, 23 दिसंबर हिमाचल प्रदेश के ऊना जिले में एक पंचायत प्रधान के पति और बेटे की कथित तौर पर भूमि विवाद के कारण दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या कर दी गई। पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी।

पुलिस ने बताया कि हरोली के बड़साली इलाके में पिता और बेटे पर गोली चलाई गई, जिसके बाद उन्हें अस्पताल ले जाया गया, जहां उन्होंने दम तोड़ दिया।

बड़साली पंचायत की प्रधान सरोज देवी ने बताया कि आरोपियों ने उनके बेटे और पति पर गोलियां चलाईं और उनके साथ भी मारपीट की।

उन्होंने बताया कि कुछ लोगों के साथ भूमि विवाद को लेकर उनकी हत्या की गई।

पुलिस ने बताया कि आरोपियों की पहचान कर ली गई है और उन्हें पकड़ने के लिए तलाश जारी है।

उसने बताया मृतकों की पहचान संजीव कुमार (51) और रवींदर (26) के रूप में हुई है।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)