Mundka Fire Case: फॉरेंसिक विशेषज्ञों को 27 मृतकों के अलावा कुछ अन्य के डीएनए नमूने मिले
मुंडका अग्निकांड (Photo Credits: Twitter)

नयी दिल्ली, 31 जुलाई : दिल्ली की फॉरेंसिक साइंस प्रयोगशाला (एफएसएल) को मई में मुंडका में लगी भीषण आग में मारे गए 27 लोगों के अलावा कुछ अन्य के डीएनए नमूने मिले हैं, जिन्हें संरक्षित कर लिया गया है. रोहिणी में स्थित एफएसएल के विशेषज्ञ जब दो महीने लंबी जांच के दौरान डीएनए प्रोफाइल की मदद से झुलसे हुए शवों की पहचान में जुटे थे, तब उन्हें ये अतिरिक्त नमूने मिले.

एफएसएल (रोहिणी) की निदेशक दीपा वर्मा ने 'पीटीआई-' को बताया, ''कुल 27 शवों की पहचान की गई है और उन्हें दावेदारों को सौंप दिया गया है. यह भी पढ़ें : अधीर रंजन विवाद के आगे कांग्रेस के जीएसटी और महंगाई का बवाल पड़ा फीका

हालांकि, हमारे विशेषज्ञों द्वारा की गई जांच के दौरान, कुछ अतिरिक्त डीएनए नमूने मिले हैं. इस तरह के प्रोफाइल को भविष्य के संदर्भ के लिए संरक्षित किया गया है.''