देश की खबरें | मुंबई: धारावी में कोरोना वायरस संक्रमण के दो नए मामले
एनडीआरएफ/प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: ANI)

मुंबई, 24 अगस्त मुंबई की धारावी झुग्गी बस्ती में सोमवार को कोरोना वायरस संक्रमण के केवल दो मामले सामने आए।

बृहन्मुंबई महानगरपालिका ने यह जानकारी दी।

यह भी पढ़े | AIMA MAT IBT 2020 admit card released: आइमा एंट्रेंस के लिए एडमिट कार्ड जारी, mat.aima.in, पर जाकर कर सकते हैं डाउनलोड.

एक समय धारावी से संक्रमण के काफी मामले सामने आ रहे थे, जिससे वह ‘हॉटस्पॉट’ बन गया था।

एक अधिकारी ने बताया कि मुंबई की सबसे बड़ी झुग्गी बस्ती में अब तक संक्रमण के कुल 2,713 मामले सामने आ चुके हैं।

यह भी पढ़े | CWC Meet: सोनिया गांधी ही बनी रहेंगी कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष, सीडब्ल्यूसी की बैठक में लिया गया फैसला.

इससे पहले धारावी में पांच अगस्त को कोरोना वायरस संक्रमण का एक मामला सामने आया था।

अधिकारी ने कहा कि अब तक सामने आए कुल मामलों में से 2,370 मरीज ठीक हो चुके हैं और वर्तमान में 83 मरीजों का इलाज चल रहा है।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)