Mumbai Ram Navami Procession: मुंबई  के मालवणी में रामनवमी के जुलूस के दौरान दो गुटों में झड़प, 20 लोग गिरफ्तार

Mumbai Ram Navami Procession: मुंबई के मालवानी इलाके में रामनवमी के जुलूस के दौरान दो समूहों के बीच हुई झड़प के मामले में पुलिस ने 20 से अधिक लोगों को हिरासत में लिया है. हिरासत में लेने के कुछ समय बाद सभी को गिरफ्तार किया गया. झड़प बृहस्पतिवार रात मलाड (पश्चिम) उपनगर के मालवानी में उस समय हुई, जब राम नवमी का जुलूस निकाला जा रहा था और कुछ लोगों ने तेज आवाज में संगीत बजाने पर पर आपत्ति जताई.

अधिकारी ने कहा  कि दो गुटों के बीच झड़प के दौरान पथराव किया गया, जिससे इलाके में दहशत फैल गई. अधिकारी के मुताबिक, हालात पर काबू पाने के लिए अतिरिक्त पुलिस बल को बुलाया गया और पुलिसकर्मियों ने भीड़ को तितर-बितर करने के लिए बल प्रयोग किया. यह भी पढ़े: Mumbai: मालवणी में रामनवमी शोभा यात्रा के दौरान दो गुटों में झड़प, एक दूसरे पर फेंके गए पत्थर, पुलिस ने लाठी-चार्ज कर हालात पर काबू पाया (Watch Video)

Tweet:

उन्होंने बताया कि वरिष्ठ पुलिस अधिकारी और कुछ स्थानीय राजनेता मौके पर पहुंचे और लोगों से शांति की अपील की. अधिकारी ने बताया कि इलाके में बड़ी संख्या में पुलिस कर्मियों को तैनात कर स्थिति को नियंत्रित किया गया.(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)