मुंबई, 20 अगस्त मुंबई यातायात पुलिस के नियंत्रण कक्ष को उसके हेल्पलाइन नंबर पर कई धमकी भरे संदेश मिले हैं, जिनमें कहा गया है कि छह लोग मुंबई में ‘‘26/11 जैसे’’ हमले करेंगे और शहर को ‘‘उड़ाने की तैयारी की जा रही’’ है। एक अधिकारी ने शनिवार को यह जानकारी दी।
पुलिस ने बताया कि प्रथमदृष्ट्या ऐसा लगता है कि ये संदेश देश के बाहर के किसी नंबर से भेजे गए हैं।
अधिकारी ने कहा, ‘‘मध्य मुंबई के वर्ली स्थित नियंत्रण कक्ष से संचालित मुंबई पुलिस की यातायात हेल्पलाइन के व्हाट्सऐप नंबर पर शुक्रवार देर रात करीब 11 बजे संदेश आए।’’
उन्होंने कहा, ‘‘इन संदेशों को भेजने वाले ने 26/11 के हमले जैसा हमला करने की धमकी दी है।’’
अधिकारी ने बताया कि एक संदेश में कहा गया है कि छह लोग हमला करेंगे, जबकि एक अन्य संदेश में कहा गया है कि मुंबई को उड़ाने की तैयारी शुरू हो गई है, जिससे 26/11 हमला याद आ जाएगा।
अधिकारी के अनुसार, शहर की अपराध शाखा ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
शहर के पुलिस आयुक्त विवेक फणसालकर ने शनिवार को कहा कि पुलिस के नंबर पर मुंबई में 26/11 जैसे हमले करने की धमकी देने संबंधी संदेश, जिस नंबर से भेजे गए हैं, उसका कोड पाकिस्तान का है।
मुंबई में 26 नवंबर 2008 को पाकिस्तान के 10 सशस्त्र आतंकवादियों ने हमला कर दिया था। यह देश में हुए सबसे भयावह आतंकवादी हमलों में से एक है। इस हमले में 166 लोगों की मौत हो गई थी जबकि 300 से अधिक लोग घायल हो गए थे।
इस बीच, राज्य विधानसभा में विपक्ष के नेता अजित पवार ने नागपुर हवाईअड्डे पर संवाददाताओं से बातचीत में कहा कि मुंबई पुलिस को मिले धमकी भरे संदेशों को गंभीरता से लिया जाना चाहिए और केंद्रीय एजेंसी को भी इस पर गौर करना चाहिए।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)