Mumbai: मुंबई में बड़ा हादसा, बांद्रा-वर्ली सी लिंक पर कार ने कई वाहनों को मारी टक्कर, 3 लोगों की मौत
representational image (photo credit: pixabay)

मुंबई, 10 नवंबर : मुंबई में बांद्रा-वर्ली सी लिंक पर एक तेज रफ्तार कार ने कई वाहनों को टक्कर मार दी, जिससे दो महिलाओं सहित तीन लोगों की मौत हो गई और छह अन्य घायल हो गए. एक पुलिस अधिकारी ने शुक्रवार को यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि हादसे में घायल दो लोगों की हालत गंभीर है. जोन-9 के पुलिस उपायुक्त (डीसीपी) कृष्णकांत उपाध्याय ने कहा कि टोयोटा इनोवा कार ने सबसे पहले उस टोल बूथ से लगभग 100 मीटर पहले एक अन्य कार को टक्कर मारी, जो उत्तर की ओर जाने वाले सी लिंक के बांद्रा छोर पर स्थित है.

उन्होंने बताया कि कार के चालक ने मौके से भागने की कोशिश की और वाहन की रफ्तार और तेज कर दी. उन्होंने कहा, ‘‘जैसे ही इनोवा टोल बूथ पर पहुंची, उसने कई अन्य कारों को टक्कर मार दी, जिससे नौ लोग घायल हो गए. बाद में उनमें से तीन को मृत घोषित कर दिया गया.” यह भी पढ़ें : West Bengal: हावड़ा के एक गोदाम में लगी भीषण आग, दमकल की 10 गाड़ियां मौके पर मौजूद

उपाध्याय ने बताया कि कार के चालक समेत छह घायलों का इलाज किया जा रहा है और इनमें से दो की हालत गंभीर है. उन्होंने बताया कि सी लिंक पर हुए इस हादसे में इनोवा के अलावा पांच और वाहन शामिल थे. उपाध्याय के अनुसार, हादसे के समय इनोवा में चालक समेत सात लोग सवार थे उन्होंने बताया कि प्रारंभिक सूचना के आधार पर इनोवा के चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर आगे की जांच की जा रही है.