मुंबई, 18 सितंबर: मुंबई के कुर्ला रेलवे स्टेशन पर रेलवे सुरक्षा बल (RPF) के एक कांस्टेबल ने समय पर कार्डियो पल्मोनरी रिससिटेशन (CPR) देकर एक पुरुष यात्री की जान बचा ली. मध्य रेलवे के एक अधिकारी ने सोमवार को यह जानकारी दी. अधिकारी ने बताया कि 14 सितंबर को पूर्वाह्न करीब 11 बजे स्टेशन के प्लेटफार्म संख्या 7-8 पर एक यात्री बेहोश मिला. यह भी पढ़ें: Mumbai: 'कुछ लोग बम बना रहे और हमले की तैयारी में हैं', मुंबई पुलिस को आया धमकी भरा कॉल
मध्य रेलवे के एक प्रवक्ता ने बताया, ‘‘ड्यूटी पर तैनात आरपीएफ कांस्टेबल मुकेश यादव मौके पर पहुंचे और यात्री को सीपीआर दिया, जिससे उसकी जान बचाने में मदद मिली. इसके बाद, आरपीएफ ने स्टेशन मास्टर और राजकीय रेलवे पुलिस (जीआरपी) के एक कर्मी की मदद से यात्री को नगर निगम द्वारा संचालित भाभा अस्पताल में स्थानांतरित कर दिया."
सीपीआर एक चिकित्सा प्रक्रिया है, जिसमें पीड़ित के सीने को दबाया जाता है उसे बार-बार मुंह से सांस दी जाती है. मुंह से सांस देने की प्रक्रिया को ‘माउथ टू माउथ रेस्पिरेशन’ कहा जाता है. ऐसा करने से पीड़ित के रक्त परिसंचरण और उसके भीतर ऑक्सीजन की मात्रा को बनाए रखने में मदद मिलती है.
प्रवक्ता ने बताया कि अस्पताल के चिकित्सकों ने आरपीएफ कांस्टेबल द्वारा समय पर दिये गये सीपीआर की सराहना की, जिससे यात्री को सांस लेने में मदद मिली और उसकी जान बच गई.
उन्होंने कहा, ‘‘आरपीएफ कांस्टेबल मुकेश यादव ने मानवता का उत्कृष्ट कार्य किया है. यात्री की हालत स्थिर है.’’
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)