मुंबई: 3 मंजिला इमारत का गिरा हिस्सा, 4 लोगों के फंसे होने की आशंका

दक्षिण मुंबई के नागपाड़ा क्षेत्र में बृहस्पतिवार को तीन मंजिला एक इमारत का एक हिस्सा ढह गया जिसके बाद मलबे में कम से कम चार लोगों के फंसे होने की आशंका है. अग्निशमन विभाग के अधिकारियों ने यह जानकारी दी.

प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: Twitter)

मुंबई, 27 अगस्त: दक्षिण मुंबई के नागपाड़ा क्षेत्र में बृहस्पतिवार को तीन मंजिला एक इमारत (Building) का एक हिस्सा ढह गया जिसके बाद मलबे में कम से कम चार लोगों के फंसे होने की आशंका है. अग्निशमन विभाग के अधिकारियों ने यह जानकारी दी.

उन्होंने कहा कि शुक्लाजी स्ट्रीट (ShuklaJI Street) पर स्थित इमारत का शौचालय वाला हिस्सा अपराह्न लगभग एक बजे गिर गया.

यह भी पढ़ें: Raigad Building Collapse: महाराष्ट्र में इमारत गिरने के 26 घंटे बाद 60 वर्षीय महिला को जिंदा निकाला, राहत बचाव कार्य जारी

अधिकारियों ने कहा कि दुर्घटनास्थल पर दमकल की पांच गाड़ियां, एक त्वरित प्रतिक्रिया वाहन और एम्बुलेंस पहुंच गए हैं. बचाव अभियान जारी है. विस्तृत ब्यौरे की प्रतीक्षा है.

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\