Mumbai: माहिम नाले में शख्स की डूबने से मौत, एक अन्य की तलाश जारी
प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: Pixabay)

मुंबई, 12 अगस्त : यहां माहिम नाले में एक व्यक्ति की डूबने से मौत हो गई और उसका शव शुक्रवार सुबह बरामद किया गया, जबकि उसके साथ लापता एक अन्य व्यक्ति की भी मौत होने की आशंका है. अधिकारियों ने यह जानकारी दी.

नगर निगम के एक अधिकारी ने बताया कि बृहस्पतिवार देर रात माहिम पुल से दो लोगों के लापता होने की सूचना मिलने के बाद दमकल विभाग ने तलाश अभियान शुरू किया था. उन्होंने बताया कि घटना रात के करीब साढ़े ग्यारह बजे हुई. यह भी पढ़ें : दिल्ली में शनिवार तक यमुना का जलस्तर खतरे के निशान के पार पहुंचने की आशंका

अधिकारी ने कहा, ''जावेद आलम शेख (28) का शव सुबह करीब सात बजे रिक्लेमेशन फ्लाइओवर ब्रिज के पास नाले में तैरता पाया गया. शव को स्थानीय पुलिस को सौंप दिया गया.'' दमकल विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि दूसरे व्यक्ति की तलाश की जा रही है.