मुंबई में म्हाडा फ्लैट बेचने का वादा करके ठगने वाले गिरोह का भंडाफोड़, एक शख्स गिरफ्तार

मुंबई पुलिस की अपराध शाखा ने 42 वर्षीय व्यक्ति को गिरफ्तार किया है और उसके साथ बाजार दाम से कम कीमतों पर म्हाडा के फ्लैट बेचने का वादा करके लोगों को ठगने वाले एक गिरोह का पर्दाफाश करने का दावा किया है. अधिकारी ने बताया कि आरोपियों के खिलाफ ऐसी शिकायतें लेकर कई अन्य लोग भी सामने आए हैं.

गिरफ्तार (Photo Credits: Pixabay)

मुंबई, 13 जून: मुंबई पुलिस की अपराध शाखा ने 42 वर्षीय व्यक्ति को गिरफ्तार किया है और उसके साथ बाजार दाम से कम कीमतों पर म्हाडा के फ्लैट बेचने का वादा करके लोगों को ठगने वाले एक गिरोह का पर्दाफाश करने का दावा किया है. पुलिस के एक अधिकारी ने शनिवार को बताया कि यह घोटाला तब सामने आया जब तिलकनगर के एक निवासी ने अपराध शाखा के संपत्ति प्रकोष्ठ को शिकायत दी कि उसे महाराष्ट्र आवास और क्षेत्र विकास प्राधिकरण (Field Development Authority) में एक फ्लैट देने का वादा कर 12 लाख रुपये ठगे गए.

उन्होंने बताया कि तिलकनगर पुलिस थाने में ठगी का मामला दर्ज किया गया जिसके बाद मध्य मुंबई में लोअर परेल के निवासी सचिन धुरी को बृहस्पतिवार को गिरफ्तार कर लिया गया. उन्होंने बताया कि आगे की जांच में पता चला कि धुरी के साथ इस गिरोह में कई अन्य लोग शामिल हैं जिन्होंने फ्लैट के फर्जी दस्तावेज बनाए और लोगों को ठगा.

यह भी पढ़ें: ESI घोटालाः आंध्र प्रदेश पुलिस ने TDP विधायक अत्चन्नायडू को उनके निवास स्थान से किया गिरफ्तार

अधिकारी ने बताया कि आरोपियों के खिलाफ ऐसी शिकायतें लेकर कई अन्य लोग भी सामने आए हैं. उन्होंने बताया कि पुलिस आरोपियों द्वारा इस्तेमाल किए गए दस्तावेजों की सत्यता की पुष्टि कर रही है और इस गिरोह में म्हाडा अधिकारियों समेत अन्य की संभावित भूमिका की जांच कर रही है.

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\