Mumbai: दवा दुकान के मालिक से 2.2 करोड़ रुपये की ठगी, तीन के खिलाफ मामला दर्ज
Jail (Photo Credit: IANS)

मुंबई, तीन मई: मुंबई पुलिस ने डेयरी उत्पाद कारोबारी एक पिता-पुत्र और जमीन का सौदा कराने वाले एक दलाल के खिलाफ, संपत्ति के एक सौदे के सिलसिले में एक दवा दुकान के मालिक से कथित तौर पर 2.2 करोड़ रुपये की ठगी करने के आरोप में प्राथमिकी दर्ज की है. एक अधिकारी ने यह जानकारी दी. यह भी पढ़ें: Maharashtra: ठाणे में पति की हत्या के आरोप में पत्नी और उसका प्रेमी गिरफ्तार

पीड़ित ने वकोला पुलिस थाने में दर्ज कराई गई अपनी शिकायत में बताया कि पालघर जिले में 60 गुंटा जमीन खरीदने के संबंध में डेयरी कारोबारी के साथ उसकी बातचीत हुई थी. एक गुंटा 1,089 वर्ग फुट के बराबर होता है. वकोला पुलिस थाने के एक अधिकारी ने बताया कि पीड़ित दवा दुकान का मालिक है और उसका परिचय एक दलाल से भी हुआ. दलाल ने उसे बताया कि जिस जमीन को वह खरीदना चाहता है, उसकी कीमत 4.5 करोड़ रुपये है.

शिकायतकर्ता को बाद में पता चला कि जमीन की वास्तविक कीमत दो करोड़ रुपये थी. अधिकारी के मुताबिक, शिकायतकर्ता ने आरोप लगाया कि डेयरी व्यवसायी ने उससे 2.23 करोड़ रुपये ले लिए और अपने बेटे तथा दलाल की मिलीभगत से फर्जी तरीके से जमीन अपने नाम करा ली.

अधिकारी ने बताया कि पीड़ित की शिकायत के आधार पर, वकोला पुलिस ने मंगलवार को पिता-पुत्र और दलाल के खिलाफ भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की धारा 420 (धोखाधड़ी) और 406 (आपराधिक विश्वासघात) के तहत मामला दर्ज किया. उन्होंने बताया कि मामले की जांच की जा रही है.

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)