Maharashtra: ठाणे में पति की हत्या के आरोप में पत्नी और उसका प्रेमी गिरफ्तार
प्रतिकात्मक तस्वीर (Photo Credits Pixabay)

ठाणे, तीन मई: महाराष्ट्र के ठाणे जिले में अपने पति की हत्या करने और शव को पहाड़ी इलाके में फेंकने के आरोप में पुलिस ने 24 वर्षीय एक महिला और उसके प्रेमी को गिरफ्तार किया है. एक अधिकारी ने बुधवार को यह जानकारी दी. साहापुर प्रमंडल के पुलिस उपाधीक्षक विकास नाइक ने बताया कि 24 अप्रैल को नासिक-मुंबई राजमार्ग पर स्थित कसारा घाट घाटी में एक मंदिर के पीछे एक अज्ञात व्यक्ति का सड़ा-गला शव मिला था. यह भी पढ़ें: Maharashtra: किडनैप किए गए छह महीने के नवजात को झारखंड में 2 लाख में बेच डाला, तीन गिरफ्तार

उन्होंने बताया कि पुलिस जांच दल ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया था. पुलिस ने बाद में पीड़ित की पहचान डोंबिवली इलाके के एक सब्जी विक्रेता सुनील कोठेरे (28) के रूप में की. अधिकारी ने बताया कि पुलिस ने अलग-अलग सूचनाओं के आधार पर मंगलवार को मृतक की पत्नी कोमल सुनील कोठेरे और उसके प्रेमी मोनुकुमार त्रिलोकनाथ खरवार (28) को गिरफ्तार किया. खरवार भी एक सब्जी विक्रेता है.

अधिकारी ने बताया कि शव बरामद होने के बाद पुलिस ने 'दुर्घटनावश मौत' की रिपोर्ट दर्ज की थी। जांच के बाद, उन्होंने आरोपियों के खिलाफ भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की धारा 302 (हत्या), 201 (अपराध के साक्ष्य को मिटाना) और 34 (साझा मंशा) के तहत मामला दर्ज किया. उन्होंने बताया कि गिरफ्तार व्यक्ति के एक और सहयोगी को पकड़ने का प्रयास किया जा रहा है, जो इस मामले में आरोपी है.

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)