देश की खबरें | मुंबई: धारावी में कोरोना वायरस संक्रमण के 12 नए मामले
एनडीआरएफ/प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: ANI)

मुंबई, 26 अगस्त मुंबई की धारावी झुग्गी बस्ती में बुधवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 12 नए मामले सामने आए।

बृहन्मुंबई महानगर पालिका ने यह जानकारी दी।

यह भी पढ़े | MPSC Exams 2020 Postponed: महाराष्ट्र सरकार का NEET-JEE पर जारी बवाल के बीच बड़ा फैसला, MPSC परीक्षा को किया पोस्टपोन.

एक अधिकारी ने बताया कि धारावी में अब तक संक्रमण के कुल 2,737 मामले सामने आ चुके हैं।

उन्होंने कहा कि एक समय में ‘हॉटस्पॉट’ बन चुके धारावी में फिलहाल 97 मरीज उपचाराधीन हैं।

यह भी पढ़े | Maharashtra Stamp Duty: महाराष्ट्र में घर खरीदना हुआ सस्ता, स्टाम्प ड्यूटी 5% से घटकर 2 फीसदी हुई.

अधिकारी ने कहा कि अब तक सामने आए कुल मामलों में से 2,380 मरीज ठीक हो चुके हैं।

नगर निगम ने जून माह से ही धारावी में कोविड-19 से होने वाली मौत की जानकारी देना बंद कर दिया है।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)