देश की खबरें | कोलकाता में बहुमंजिला इमारत में आग लगी, कोई हताहत नहीं

कोलकाता, 17 मई दक्षिण कोलकाता में शनिवार दोपहर एक बहुमंजिला इमारत में आग लग गई। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

अधिकारी ने बताया कि एजेसी बोस रोड-बेकबागान क्रॉसिंग पर दोपहर करीब 2:55 बजे एक इमारत की पांचवीं मंजिल पर लगी आग को बुझाने के लिए दमकल की आठ गाड़ियों को लगाया गया। एक घंटे के भीतर आग पर काबू पा लिया गया।

उन्होंने बताया कि आग लगने से किसी के हताहत होने या घायल होने की कोई खबर नहीं है। शॉर्ट सर्किट के कारण आग लगने का संदेह है।

अधिकारी ने बताया कि इमारत में स्थित कई कार्यालय सप्ताहांत के लिए बंद कर दिए गए हैं, जबकि अन्य निजी प्रतिष्ठानों के कर्मचारियों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया है।

शहर के बड़ाबाजार क्षेत्र के एक होटल में 30 अप्रैल को आग लगने से 14 लोगों की मौत हो गई थी।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)