मुकेश अंबानी, उनके परिवार को जान से मारने की धमकी देने वाला बिहार से गिरफ्तार

मुंबई पुलिस ने उद्योगपति मुकेश अंबानी और उनके परिवार के सदस्यों को धमकी देने वाले गुमनाम फोन कॉल के मामले में बिहार के एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है. एक अधिकारी ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी.

मुकेश अंबानी व बेटे आकाश अंबानी (Photo Credits: Wikimedia Commons)

मुंबई, 7 अक्टूबर : मुंबई पुलिस ने उद्योगपति मुकेश अंबानी और उनके परिवार के सदस्यों को धमकी देने वाले गुमनाम फोन कॉल के मामले में बिहार के एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है. एक अधिकारी ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी. अधिकारी ने कहा कि पुलिस की एक टीम ने बुधवार आधी रात के करीब संदिग्ध राकेश कुमार मिश्र को दरभंगा जिले से पकड़ा और उसे बृहस्पतिवार को यहां लाया गया.

दक्षिण मुंबई के गिरगांव में सर एच एन रिलायंस फाउंडेशन अस्पताल को बुधवार को दो फोन कॉल आए, जिसमें अज्ञात कॉल करने वाले ने दक्षिण मुंबई में अंबानी के आवास ‘एंटीलिया’ के साथ अस्पताल को उड़ाने की धमकी दी. यह भी पढ़ें : Mumbai: 23 साल की लड़की के सामने नंगे युवक ने किया अभद्र व्यवहार, पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार

अधिकारियों ने बताया कि फोन करने वाले ने उद्योगपति और उसके परिवार के सदस्यों को भी धमकी दी थी.उन्होंने बताया कि मिश्र को यहां की एक अदालत में पेश किया गया, जहां से उसे सोमवार तक पुलिस हिरासत में भेज दिया गया.

Share Now

\