रतलाम, 18 दिसंबर मध्य प्रदेश में रतलाम जिले के एक गांव में कथित तौर पर दूसरे व्यक्ति के लिए अपने पति को छोड़ने पर 30 वर्षीय एक महिला को रस्सियों से बांधकर लाठियों से पीटा गया और सार्वजनिक रुप से गांव में उसकी परेड कराई गई।
पुलिस अधिकारी शिवमंगल सिंह सेंगर ने रविवार को बताया कि शनिवार को हुई इस घटना के बाद महिला को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
उन्होंने कहा कि महिला कुछ समय पहले अपने पति का घर छोड़कर किसी अन्य व्यक्ति की साथ रहने लगी थी। उनके अनुसार परिवार के सदस्यों और ग्रामीणों ने उसे अपने पति के पास लौटने के लिए समझाया लेकिन वह तैयार नहीं हुई।
पुलिस अधिकारी ने कहा कि महिला अपने प्रेमी के साथ गांव छोड़कर चली गई तो उसका पति और उसके परिवार के सदस्य भी कहीं और चले गए।
उन्होंने कहा कि कुछ दिन बाद महिला वापस गांव लौट आई और अपने पति के मकान का ताला तोड़कर वहां रहने लगी। उनके अनुसार इससे नाराज ग्रामीणों ने शनिवार को उसके पति को फोन पर यह जानकारी दी।
सेंगर ने बताया कि उसके पति और सात अन्य लोगों ने गांव आकर कथित तौर पर महिला को रस्सियों से बांध दिया और उसे लाठियों से पीटा तथा गांव में घुमाया।
सेंगर ने कहा कि महिला को पुलिस दल ने मुक्त कराया और सिविल अस्पताल में भर्ती कराया जहां से उसे रतलाम के जिला अस्पताल रेफर किया गया।
उन्होंने कहा कि महिला के पति सहित आठ लोगों के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की संबंधित धाराओं में मामला दर्ज कर आगे जांच की जा रही है।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)