MP: मोटरसाइकिल के डिवाइडर से टकराने से दो एमबीबीएस विद्यार्थियों की मौत
मध्य प्रदेश के रायसेन जिले में मोटरसाइकिल के डिवाइडर से टकरा जाने से उस पर सवार दो एमबीबीएस विद्यार्थियों की मौत हो गई.
रायसेन, 25 दिसंबर : मध्य प्रदेश के रायसेन जिले में मोटरसाइकिल के डिवाइडर से टकरा जाने से उस पर सवार दो एमबीबीएस विद्यार्थियों की मौत हो गई. पुलिस ने बताया कि यह हादसा शनिवार शाम भोपाल-जबलपुर राजमार्ग पर जिला मुख्यालय से करीब 100 किलोमीटर दूर औबेदुल्लागंज के पास हुआ.
औबेदुल्लागंज पुलिस थाना प्रभारी संदीप चौरसिया के मुताबिक, तेज गति से आ रही मोटरसाइकिल सड़क के डिवाइडर से टकरा गई, जिससे उस पर सवार 19 से 20 साल की उम्र के एक छात्र और एक छात्रा की मौत हो गई. उन्होंने कहा कि ये दोनों भोपाल के गांधी मेडिकल कॉलेज में एमबीबीएस की प्रथम वर्ष की पढ़ाई कर रहे थे और हादसे के वक्त भीमबेटका से भोपाल लौट रहे थे. यह भी पढ़ें : Old Pension Scheme: हिमाचल प्रदेश के लिए खुशखबरी! राज्य में लागू होगा पुरानी पेंशन योजना, CM सुक्खू ने बुलाई बैठक
चौरसिया के अनुसार, मृतक छात्रा की पहचान साक्षी कपलीकर के रूप में हुई है, जो महाराष्ट्र की निवासी थी, जबकि मृतक छात्र प्रशांत राजस्थान का रहने वाला था. उन्होंने कहा कि पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और आगे की जांच जारी है.