MP: रीवा में दीवार ढहने से चार बच्चों की मौत के मामले में दो लोग गिरफ्तार
मध्य प्रदेश के रीवा जिले में पुलिस ने उस इमारत के दो मालिकों को शनिवार रात गिरफ्तार कर लिया जिसकी दीवार ढहने से चार बच्चों की मौत हो गई थी. पुलिस अधिकारियों ने रविवार को बताया कि गढ़ थाना क्षेत्र में शनिवार को पांच से सात साल के कुछ बच्चे स्कूल से घर लौट रहे थे कि तभी खाली पड़ी एक जर्जर इमारत की दीवार उन पर गिर गई.
रीवा, 4 अगस्त : मध्य प्रदेश के रीवा जिले में पुलिस ने उस इमारत के दो मालिकों को शनिवार रात गिरफ्तार कर लिया जिसकी दीवार ढहने से चार बच्चों की मौत हो गई थी. पुलिस अधिकारियों ने रविवार को बताया कि गढ़ थाना क्षेत्र में शनिवार को पांच से सात साल के कुछ बच्चे स्कूल से घर लौट रहे थे कि तभी खाली पड़ी एक जर्जर इमारत की दीवार उन पर गिर गई.
अधिकारियों के मुताबिक, इमारत के मलबे में दबकर चार बच्चों की मौत हो गई तथा एक महिला और एक अन्य बच्चा घायल हो गए. अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विवेक लाल ने संवाददाताओं को बताया कि जिस इमारत की दीवार गिरी, उसके मालिक रमेश नामदेव और सतीश नामदेव को शनिवार रात गिरफ्तार कर लिया गया. उन्होंने कहा कि दोनों के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है. यह भी पढ़ें : संप्रग के समय आये नियम में वायनाड जैसी घटनाओं को ‘राष्ट्रीय आपदा’ मानने की अवधारणा नहीं: भाजपा
रीवा जोन के पुलिस महानिरीक्षक महेंद्र सिंह सिकरवार ने शनिवार को संवाददाताओं को बताया था कि दीवार गिरने की घटना उस समय हुई जब सनराइज पब्लिक स्कूल में पढ़ने वाले बच्चे घर जा रहे थे. मुख्यमंत्री मोहन यादव ने घटना पर दुख व्यक्त किया और मृतकों के परिजनों को दो-दो लाख रुपये की अनुग्रह राशि देने की घोषणा की.