MP Road Accident: अवैध रेत खनन के लिए इस्तेमाल की जा रही ट्रैक्टर-ट्रॉली ने पुलिसकर्मी को कुचला

मध्य प्रदेश के शहडोल जिले में अवैध खनन के जरिए निकाली गई रेत की ढुलाई में इस्तेमाल की जा रही ट्रैक्टर-ट्रॉली ने पुलिस के एक सहायक उपनिरीक्षक को कुचल दिया जिससे उनकी मौत हो गई है। एक पुलिस अधिकारी ने रविवार को यह जानकारी दी।

Road Accident (img: File photo)

शहडोल (मप्र), 5 मई : मध्य प्रदेश के शहडोल जिले में अवैध खनन के जरिए निकाली गई रेत की ढुलाई में इस्तेमाल की जा रही ट्रैक्टर-ट्रॉली ने पुलिस के एक सहायक उपनिरीक्षक को कुचल दिया जिससे उनकी मौत हो गई है. एक पुलिस अधिकारी ने रविवार को यह जानकारी दी. यह भी पढ़ें : Tamil Nadu: तमिलनाडु बोर्ड की 12वीं कक्षा का परीक्षा परिणाम सोमवार को

पुलिस अधीक्षक कुमार प्रतीक ने ‘पीटीआई-’ को बताया कि जिला मुख्यालय से 90 किलोमीटर दूर ब्यौहारी थाना क्षेत्र के अंतर्गत बडोली गांव में शनिवार एवं रविवार की मध्यरात्रि को हुई इस घटना के सिलसिले में दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है.

Share Now

\