इंदौर, 27 दिसंबर मध्यप्रदेश के इंदौर के एक बाल आश्रम में गंभीर गड़बड़ियां सामने आने के कारण राज्य सरकार ने इसकी मान्यता रद्द कर दी है और आश्रम के विशेष जरूरतों वाले 86 बच्चों को उज्जैन के एक आश्रय स्थल भेज दिया गया है। अधिकारियों ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।
अधिकारियों ने बताया कि इंदौर के आश्रम में जून और जुलाई के बीच 10 बच्चों की मौत हुई थी और जांच के दौरान आश्रम में दूषित पेयजल के कारण हैजा फैलने की पुष्टि हुई थी।
जिलाधिकारी आशीष सिंह ने संवाददाताओं को बताया कि शहर के श्री युगपुरुष धाम बाल आश्रम की गड़बड़ियों को लेकर आश्रम प्रबंधन को नोटिस जारी किया गया था और इसके प्रबंधन में बदलाव भी कराया गया था।
उन्होंने बताया,‘‘इस बाल आश्रम की मान्यता समाप्त कर दी गई है।’’
महिला एवं बाल विकास के एक अधिकारी ने बताया कि आश्रम के 86 बच्चों को बेहतर देखभाल के लिए इंदौर से करीब 50 किलोमीटर दूर उज्जैन के सेवा धाम आश्रम भेजा गया है।
अधिकारियों ने बताया कि प्रशासन की जांच में खुलासा हुआ था कि आश्रम में हैजा के प्रकोप के बाद जून-जुलाई के दौरान 10 बच्चों की मौत हुई थी।
उन्होंने बताया कि जांच में आश्रम में क्षमता से अधिक बच्चों को रखे जाने, बच्चों का मेडिकल रिकॉर्ड उचित तरीके से नहीं रखे जाने और संस्थान के रख-रखाव की अन्य गड़बड़ियों के बारे में भी पता चला था।
अधिकारियों ने बताया कि इस आश्रम में गंभीर शारीरिक व मानसिक परेशानियों से जूझ रहे बच्चों को रखा जाता था।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)