Madhya Pradesh: परिवार के साथ घूमने गई महिला से कार रूकवा कर बलात्कार, दोनों आरोपी गिरफ्तार

मध्य प्रदेश के गुना जिले में अपने पति एवं दो बच्चों के साथ कार में घूमने गई 32 वर्षीय एक महिला के साथ कथित रूप से उनके वाहन को रूकवाकर, उसके पति की कनपटी पर पिस्तौल रखकर बलात्कार करने का मामला सामने आया है.

Madhya Pradesh: परिवार के साथ घूमने गई महिला से कार रूकवा कर बलात्कार, दोनों आरोपी गिरफ्तार
प्रत्कात्मक तस्वीर (Photo Credits: PTI)

गुना (मप्र), 4 जनवरी : मध्य प्रदेश के गुना जिले में अपने पति एवं दो बच्चों के साथ कार में घूमने गई 32 वर्षीय एक महिला के साथ कथित रूप से उनके वाहन को रूकवाकर, उसके पति की कनपटी पर पिस्तौल रखकर बलात्कार करने का मामला सामने आया है. पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने मंगलवार को बताया कि यह घटना रविवार को गुना जिले के राघोगढ़ पुलिस थाना इलाके में आरोन रोड पर हुई. इस मामले में दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है. गुना जिले के पुलिस अधीक्षक राजीव मिश्रा ने बताया, ‘‘रविवार को एक विवाहिता ने राघोगढ़ थाने में शिकायत दर्ज कराई कि दो जनवरी 2022 की सुबह 9 बजे वह अपने पति और बच्चों के साथ कार से घूमने गयी थी. वापस आते समय आरोन रोड पर दो व्यक्तियों ने उनकी कार को हाथ दिखा कर रोका.

कार के रुकते ही उनमें से एक व्यक्ति ने कार का दरवाजा खोलकर पति की कनपटी पर पिस्तौल रखी और दूसरे व्यक्ति ने महिला को जंगल में ले जाकर बलात्कार किया.’’ उन्होंने कहा कि शिकायत के अनुसार, बाद में दोनों आरोपी इस घटना के बारे में किसी और को बताने पर उन्हें जान से मारने की धमकी देकर भाग गये. दोनों आरोपी आपस में बातचीत के दौरान एक दूसरे को सुमेर और सोनू नाम से पुकार रहे रहे थे. यह भी पढ़ें : Rajasthan: बूंदी में इंसानियत हुई शमर्सार! गैंगरेप के बाद नाबालिग लड़की की हत्या- शव के साथ भी दरिंदे करते रहे बलात्कार

मिश्रा ने बताया कि महिला की शिकायत पर राघोगढ़ थाने पर भादंवि की धारा 376 (डी), 342 एवं 506 के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू की गई. उन्होंने बताया कि दोनों आरोपियों ... सुमेर सिंह परमार (30) एवं सोनू उर्फ राजवीर सिंह यादव (32) को राघोगढ़ पुलिस थाना इलाके के दललवाडा गांव से गिरफ्तार कर लिया गया.

उन्होंने कहा कि ये दोनों आरोपी गुना जिले से सटे हुए अशोकनगर के मूल निवासी हैं और वर्तमान में गुना जिले के दललवाडा गांव में रह रहे है.


संबंधित खबरें

MP: ट्रेन के कोच के नीचे लटककर शख्स ने 290 किलोमीटर तक किया सफर, रोलिंग टेस्ट के दौरान पकड़ा गया (देखें वीडियो)

Greater Noida: लुटेरी दुल्हन गैंग का पर्दाफाश, महिला समेत चार की अलीगढ़ से गिरफ्तारी

Guwahati: चाकू घोंप कर गर्लफ्रेंड की कर दी हत्या, खुद भी की आत्महत्या की कोशिश, अस्पताल में इलाज जारी

MP: भोपाल में कैब ड्राइवर की सरेआम पिटाई और उसकी कार में तोड़फोड़, आरोपी युवक की स्कॉर्पियो पर दिखा बीजेपी का झंडा और VIP हूटर (देखें वीडियो)

\