गरीब किसान की चमकी किस्मत! पन्ना के खान में मिला बेशकीमती हीरा, जल्द मिलेगी बड़ी रकम
मध्य प्रदेश के पन्ना जिले में एक गरीब किसान को सरकार से पट्टे पर ली गई उथली खदान की खुदाई में 11.88 कैरेट का उज्जवल किस्म का हीरा मिला है. हीरा अधिकारी रवि पटेल ने बुधवार को यहां संवाददाताओं को बताया कि प्रताप सिंह यादव को जिले के पट्टी इलाके में खुदाई के दौरान यह हीरा मिला है. उन्होंने बताया कि यादव सीमांत किसान है और मजदूरी भी करता है.
भोपाल: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के पन्ना (Panna) जिले में एक गरीब किसान को सरकार से पट्टे पर ली गई उथली खदान की खुदाई में 11.88 कैरेट का उज्जवल किस्म का हीरा मिला है. हीरा अधिकारी रवि पटेल ने बुधवार को यहां संवाददाताओं को बताया कि प्रताप सिंह यादव को जिले के पट्टी इलाके में खुदाई के दौरान यह हीरा मिला है. उन्होंने बताया कि यादव सीमांत किसान है और मजदूरी भी करता है. उन्होंने बताया कि यह उज्जवल किस्म का हीरा है, जिसकी कीमत बाजार में ऊंची होती है.
पटेल ने बताया कि अगली हीरा नीलामी में इस हीरे को रखा जाएगा और नीलामी से मिलने वाली रकम का 12 प्रतिशत रॉयल्टी काटकर शेष राशि यादव को दे दी जाएगी. इस हीरे की अनुमानित कीमत 50 लाख रुपये से ऊपर आंकी जा रही है.
यादव ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘मैं गरीब आदमी हूं. मेरी कृषि भूमि छोटी है. मैं मजदूरी भी करता हूं. मैं पिछले तीन महीनों से कड़ी मेहनत से इस खदान को खोद रहा था और भगवान ने मुझे यह हीरा दे दिया. उसे मैंने हीरा कार्यालय में जमा कर दिया है.’’
यादव ने कहा कि वह हीरे की नीलामी से मिलने वाली रकम का इस्तेमाल अपने लिए व्यवसाय खड़ा करने और बच्चों की शिक्षा पर करना चाहते हैं.
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)