देश की खबरें | मप्र : डेढ़ साल की बच्ची बोरवेल में गिरी, बचाव अभियान जारी

छतरपुर (मप्र), 16 दिसंबर मध्यप्रदेश के छतरपुर जिले के एक गांव में बृहस्पतिवार को डेढ़ साल की एक बच्ची खेलते-खेलते अचानक खेत में बने एक बोरवेल में गिर गयी ।

लुगासी चौकी प्रभारी अतुल झा ने बताया कि छतरपुर जिला मुख्यालय से करीब 32 किलोमीटर दूर नौगांव थाना क्षेत्र के दोनी गांव में दोपहर करीब तीन बजे राकेश कुशवाहा की डेढ़ वर्षीय बेटी दिव्यांशी अपने खेत में खेलते-खेलते वहां बने खुले बोरवेल में गिर गई।

उन्होंने कहा कि यह बच्ची बोरवेल में लगभग 15-20 फीट की गहराई में जाकर फंसी हुई है।

झा ने बताया कि कि स्थानीय अधिकारियों ने पुलिस एवं सेना की टीम की मदद से बचाव अभियान शुरू कर दिया है।

उन्होंने कहा कि जेसीबी मशीन से आसपास की मिट्टी की खुदाई कराई जा रही है और एम्बुलेंस एवं ऑक्सीजन की भी व्यवस्था कराई गई है।

झा ने बताया कि मौके पर तहसीलदार सुनीता साहनी एवं नौगांव पुलिस थाना प्रभारी दीपक यादव भी मौजूद हैं।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)