MP: बीमार हिंदू बच्चे की जान बचाने के लिए मुस्लिम व्यक्ति ने किया रक्तदान
मध्यप्रदेश के छतरपुर जिले में एक मुस्लिम व्यक्ति ने खून की कमी (एनीमिया) से पीड़ित 60 दिन के एक हिंदू बच्चे की जान बचाने के लिए निस्वार्थ भाव से रक्तदान किया.
छतरपुर (मप्र), 1 जनवरी : मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) के छतरपुर जिले में एक मुस्लिम व्यक्ति ने खून की कमी (एनीमिया) से पीड़ित 60 दिन के एक हिंदू बच्चे की जान बचाने के लिए निस्वार्थ भाव से रक्तदान किया. शनिवार को जब 36 वर्षीय रफत खान को बच्चे की गंभीर स्थिति के बारे में फोन आया, तो वह एक सेकंड के लिए भी नहीं हिचकिचाए और अपनी मोटरसाइकिल से तुरंत जिला अस्पताल पहुंच गए.
खान नमाज अदा करने के लिए अपने घर से निकलने ही वाले थे कि उन्हें फोन आया कि विकास गुप्ता एनीमिया से पीड़ित है और उसे ‘ए पॉजिटिव’ रक्त की सख्त जरूरत है. यह भी पढ़ें : Tamil Nadu: सहपाठियों के उत्पीड़न के चलते 80 आदिवासी छात्रों ने छोड़ा स्कूल
खान ने रविवार को पीटीआई- से कहा, ‘‘बिना कुछ सोचे-समझे मैंने अपनी मोटरसाइकिल उठाई और बीमार बच्चे को रक्तदान करने के लिए जिला अस्पताल पहुंच गया.’’