देश की खबरें | मप्र : दो मोटरसाइकिलों की टक्कर में चार लोगों की मौत, दो घायल

खरगोन (मप्र), चार दिसंबर मध्यप्रदेश के खरगोन जिले के मेनगांव पुलिस थाना इलाके में रविवार को दो मोटरसाइकिलों की आमने-सामने हुई टक्कर में चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो अन्य घायल हो गए। पुलिस ने इसकी जानकारी दी।

खरगोन के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मनीष खत्री ने बताया कि ग्राम लोहारी और जामला के बीच हुई इस दुर्घटना में दो भाइयों समेत चार लोगों की मौके पर ही मृत्यु हो गयी और दो अन्य घायल हो गये, जिन्हें उपचार के लिए खरगोन जिला अस्पताल ले जाया गया है।

उन्होंने बताया कि मरने वालों की पहचान प्यार सिंग, संदीप सिंग, डुम सिंग एवं संतोष सिंग के रूप में की गई है, इन सभी की उम्र 20 से 30 साल के बीच थी।

खत्री ने बताया कि प्रथम दृष्टया ऐसा प्रतीत हो रहा है कि दोनों दोपहिया वाहन आमने-सामने टकरा गए।

खरगोन के अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) ओम नारायण सिंह ने जिला अस्पताल पहुंचकर दोनों घायलों की जानकारी ली।

उन्होंने बताया कि एक घायल आईसीयू में भर्ती है, जबकि दूसरे का हड्डी वार्ड में उपचार चल रहा है।

सिंह ने कहा कि हादसे के वक्त दोनों दोपहिया वाहनों पर तीन-तीन लोग सवार थे।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)