MP: ‘पुलिस की लट्ठमार होली’ की चेतावनी की उद्घोषणा करके फंसी महिला उप निरीक्षक
Holi | Pixabay

इंदौर (मध्यप्रदेश), 26 मार्च : इंदौर में होली के त्योहार पर पुलिस के वाहन से उद्घोषणा के जरिये आम लोगों को ‘‘पुलिस की लट्ठमार होली’’ की चेतावनी देना एक महिला उप निरीक्षक को महंगा पड़ सकता है. इस उद्घोषणा का कथित वीडियो सोशल मीडिया पर प्रसारित होने के बाद उप निरीक्षक से जवाब तलब किया गया है. वीडियो में महिला उप निरीक्षक कहती सुनाई पड़ रही हैं, ‘‘ जनता से निवेदन है कि आचार संहिता का ध्यान रखें.

अपने-अपने घर चले जाएं. चार बजे (शाम) तक होली खेलने का समय निर्धारित किया गया था. अपने घर पर रहें, वरना पुलिस द्वारा लट्ठमार होली का आयोजन किया जाएगा. ’’ अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त राजेश दंडोतिया ने मंगलवार को बताया कि इस वीडियो का पुलिस ने खुद संज्ञान लेकर महिला उप निरीक्षक को कारण बताओ नोटिस जारी किया है. उन्होंने बताया कि नोटिस के जवाब के आधार पर उचित कदम उठाए जाएंगे. यह भी पढ़ें : गिरफ्तारी को चुनौती देने वाली केजरीवाल की याचिका पर दिल्ली उच्च न्यायालय बुधवार को करेगा सुनवाई

पुलिस के एक अन्य अधिकारी ने उप निरीक्षक की उद्घोषणा को सरासर अनुचित करार देते हुए बताया कि लोकसभा चुनावों की आदर्श आचार संहिता के तहत शहर में होली का त्योहार मनाने के लिए आम लोगों के लिए कोई समयसीमा तय नहीं की गई थी. महिला उप निरीक्षक की संबंधित उद्घोषणा की सोशल मीडिया पर कई लोगों ने आलोचना की. एक उपयोगकर्ता ने कहा कि इस बेतुकी उद्घोषणा से होली के त्योहार पर आम लोगों में बेवजह खौफ फैला और पुलिस की छवि खराब हुई.