Madhya Pradesh Elections: भाजपा के गोपाल भार्गव ने रहली सीट से लगातार नौंवी जीत दर्ज की

चुनाव के दौरान अपने विधानसभा क्षेत्र में प्रचार न करने के लिए चर्चा में रहे भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के कद्दावर नेता गोपाल भार्गव ने रविवार को मध्य प्रदेश की रहली सीट से लगातार नौवीं जीत दर्ज की, वहीं उनकी पार्टी प्रदेश में सत्ता बरकरार रखने की ओर अग्रसर है.

भोपाल, 3 दिसंबर: चुनाव के दौरान अपने विधानसभा क्षेत्र में प्रचार न करने के लिए चर्चा में रहे भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के कद्दावर नेता गोपाल भार्गव ने रविवार को मध्य प्रदेश की रहली सीट से लगातार नौवीं जीत दर्ज की, वहीं उनकी पार्टी प्रदेश में सत्ता बरकरार रखने की ओर अग्रसर है. भार्गव (71) ने अपनी निकटतम प्रतिद्वंद्वी एवं कांग्रेस उम्मीदवार ज्योति पटेल को 72,800 वोटों से हराया. वह नई विधानसभा में सबसे अनुभवी विधायक होंगे.

कमलनाथ-नीत पूर्व कांग्रेस सरकार में विपक्षी दल के नेता भार्गव ने पहली बार 1985 में रहली से जीत हासिल की थी. तब से, वह अजेय रहे हैं। वह पिछले 38 वर्षों के दौरान इस विधानसभा सीट से सभी चुनाव जीते हैं. वर्ष 2003 से विभिन्न विभागों के कैबिनेट मंत्री रहे भार्गव ने कहा है कि उन्हें प्रचार करने की ज़रूरत नहीं है, क्योंकि वह पूरे पांच साल लोगों के लिए काम करने में विश्वास करते हैं. दस बार विधायक रहे पूर्व मुख्यमंत्री एवं भाजपा के दिवंगत नेता बाबूलाल गौर भोपाल के गोविंदपुरा से लगातार आठ बार जीते थे। वह भोपाल दक्षिण (अब भोपाल दक्षिण-पश्चिम) सीट से भी दो बार चुने गए थे.

भाजपा के एक अन्य पूर्व मुख्यमंत्री दिवंगत कैलाश जोशी ने देवास जिले की बागली सीट से 1962 से 1993 के बीच आठ विधानसभा चुनाव जीते थे. राज्य की 230-सीट में से भाजपा ने अब तक 82 सीट जीत ली हैं और 81 सीट पर यह आगे है. कांग्रेस को 20 सीट मिल चुकी हैं और वह 46 पर आगे चल रही है.

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\