Satta Matka: ऑनलाइन गेमिंग की आड़ में दुबई से संचालित हो रहा सट्टेबाजी गिरोह, इंदौर में चार एजेंट पकड़े

ऑनलाइन गेमिंग की आड़ में संयुक्त अरब अमीरात के दुबई से सट्टेबाजी का गिरोह संचालित किए जाने का खुलासा करते हुए पुलिस ने इंदौर से चार लोगों को हिरासत में लिया है.

Representational Image

इंदौर (मध्यप्रदेश), 24 अक्टूबर : ऑनलाइन गेमिंग की आड़ में संयुक्त अरब अमीरात के दुबई से सट्टेबाजी का गिरोह संचालित किए जाने का खुलासा करते हुए पुलिस ने इंदौर से चार लोगों को हिरासत में लिया है. पुलिस की अपराध निरोधक शाखा के एक अधिकारी ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी. अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त राजेश दंडोतिया ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर पलसीकर कॉलोनी के एक मकान पर छापा मारा गया, तो वहां ऑनलाइन गेमिंग की आड़ में सट्टेबाजी का गिरोह संचालित होना पाया गया.

उन्होंने बताया कि इस मकान से चार लोगों को हिरासत में लिया गया जो दुबई से संचालित गिरोह के स्थानीय एजेंट के तौर पर काम कर रहे थे. दंडोतिया ने बताया कि पुलिस को शुरुआती जांच में पता चला कि एक वेबसाइट के जरिये इस गिरोह को दुबई से संचालित किया जा रहा है और गिरोह ने भारत के अलग-अलग शहरों में अपने एजेंट बनाए हुए हैं. यह भी पढ़ें : एससीबीए ने उच्चतम न्यायालय के प्रतीक चिह्न, न्याय की देवी की प्रतिमा में बदलाव पर आपत्ति जताई

उन्होंने बताया, ‘‘पुलिस की पूछताछ में आरोपियों ने खुलासा किया कि ऑनलाइन गेमिंग की आड़ में संचालित किए जा रहे सट्टे में लोगों के जीतने की संभावना नहीं के बराबर होती है, जबकि गिरोह का संचालक और एजेंट जमकर धन बटोरते हैं.’’ अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त ने बताया कि आरोपियों के कब्जे से एक लैपटॉप, दो कम्प्यूटर, सात मोबाइल फोन आदि उपकरणों के साथ ही ऑनलाइन सट्टे का हिसाब-किताब मिला है. उन्होंने बताया कि सट्टेबाजी गिरोह के खिलाफ पुलिस की विस्तृत जांच जारी है.

Share Now

\