भद्रक (ओडिशा), दो जनवरी ओडिशा के भद्रक जिले में बारिकपुर के निकट राष्ट्रीय राजमार्ग-16 पर एक ट्रक और दोपहिया वाहन के बीच टक्कर में मोटरसाइकिल सवार की मौत हो गई। पुलिस ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।
एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि यह दुर्घटना बुधवार शाम को हुई। मृतक की पहचान जयंत दास के रूप में हुई है वह निरगुंडी गांव से था।
दुर्घटना के बाद स्थानीय लोगों ने विरोध प्रदर्शन किया और राष्ट्रीय राजमार्ग को जाम कर दिया, जिससे यातायात बाधित हो गया।
धामनगर के तहसीलदार और पुलिस अधिकारी प्रदर्शनकारियों से बातचीत करने के लिए मौके पर पहुंचे। स्थानीय लोगों ने आरोप लगाया कि एनएच-16 के बारिकपुर-बिष्णुपुर खंड पर पुल के निर्माण कार्य के कारण यह दुर्घटना हुई।
प्रदर्शनकारियों ने मृतक के परिवार को मुआवजा देने और पुल का निर्माणकार्य जल्द पूरा करने की मांग की।
धामनगर के तहसीलदार दीपक कुमार दास और पुलिस अधिकारी पनींद्र भूषण नायक ने स्थानीय लोगों से बातचीत की, बाद में सड़क से जाम हटवाया गया।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)













QuickLY