Singrauli Road Accident: मध्यप्रदेश के सिंगरौली में मोटरसाइकिल बिजली के खंभे से टकराई, तीन लोगों की मौत
मध्यप्रदेश के सिंगरौली जिले में एक मोटरसाइकिल के बिजली के खंभे से टकरा जाने के कारण तीन लोगों की मौत हो गई। पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी।
सिंगरौली (मध्यप्रदेश), 3 दिसंबर : मध्यप्रदेश के सिंगरौली जिले में एक मोटरसाइकिल के बिजली के खंभे से टकरा जाने के कारण तीन लोगों की मौत हो गई. पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी. एक अधिकारी ने बताया कि यह घटना सोमवार रात करीब आठ बजे जिला मुख्यालय से 55 किलोमीटर दूर सरौंधा गांव के पास हुई.
जियावन थाना प्रभारी राजेंद्र पाठक ने बताया कि मोटरसाइकिल सवार ने वाहन पर नियंत्रण खो दिया, जिसके बाद वाहन बिजली के खंभे से टकरा गया.उन्होंने बताया कि मोटरसाइकिल सवार और पीछे बैठे दो अन्य लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. यह भी पढ़ें : Arvind Kejriwal on BJP: दिल्ली की कानून व्यवस्था को लेकर अरविन्द केजरीवाल ने सोशल मीडिया पर खोला भाजपा के खिलाफ मोर्चा
पाठक ने बताया कि मृतकों की पहचान दादूलाल कोल (31), सीताशरण कोल (30) और रामप्रकाश कोल (30) के रूप में हुई है. पुलिस के अनुसार शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और जांच जारी है.