देश की खबरें | फर्रुखाबाद में सड़क हादसे में मां-बेटे की मौत, पिता गंभीर रूप से घायल

पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी। पुलिस के अनुसार शमसाबाद थाना क्षेत्र के ग्राम बन्थल शाहपुर निवासी नवाब अली उर्फ गुड्डू (45) अपनी पत्नी यास्मीन (37) व पुत्र कैश (12) के साथ अपनी कार से ससुराल बेहटा जा रहे थे।

उसी समय बहोरिकपुर मोहम्मदाबाद मार्ग पर रायपुर मन्दिर के निकट रोड रोलर से कार टकरा गई, जिससे कार के परखच्चे उड़ गये।

कार सवार नवाब गंभीर रूप से घायल हो गए, जबकि कार में बैठीं नवाब की पत्नी यासमीन व उसके पुत्र की मौके पर ही मौत हो गयी।

घायल नवाब को उनके बहनोई मुजीब ने लोहिया अस्पताल में भर्ती कराया। हालत गंभीर होने पर नवाब को सैफई के लिए रेफर कर दिया गया।

आक्रोशित परिजनों ने मौके पर जाम लगा दिया। जाम लगने की सूचना पर क्षेत्राधिकारी राजवीर सिंह गौर, एसडीएम सदर आदि मौके पर आ गये।

उन्होंने परिजनों को समझाकर मुआवजे का भरोसा देकर जाम खुलवाया। लगभग दो घंटे बाद जाम खुल सका। मृतका यास्मीन के भाई सलमान हुसैन की तहरीर पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

सं आनन्द

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)