देश की खबरें | पानी के कुंड में पैर फिसलने से डूब रहे बेटे को बचाने कूदी मां; दोनों की मौत

जयपुर, सात सितंबर राजस्थान के अजमेर जिले के भिनाय थाना क्षेत्र में बृहस्पतिवार को खेत में बने पानी के कुंड में डूबने से मां-बेटे की मौत हो गई। पुलिस ने यह जानकारी दी।

थाना प्रभारी नरसिंह मीणा ने बताया कि खायड़ा में एक खेत में बने पानी के कुंड में डूबने से मां-बेटे की मौत हो गई।

उन्होंने बताया कि खायडा निवासी बदामी देवी जाट (35) अपने बेटे और बेटी के साथ खेत में काम कर रही थी। दोनों बच्चे खेत के पास बने पानी के कुंड के पास खेल रहे थे। खेलते-खेलते लोकेश (8) का पैर फिसल गया और वह पानी के कुंड में जा गिरा।

मीणा ने बताया कि बेटे को पानी डूबता देख बदामी देवी भी पानी में कूद गई। बदामी को तैरना नहीं आता था और बेटे को बचाने के प्रयास में खुद भी डूब गई। दोनों की पानी में डूबने से मौत हो गई।

उन्होंने बताया कि पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिये गये। इस संबंध में सीआरपीसी की धारा 174 के तहत मृग दर्ज कर जांच की जा रही है।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)