देश की खबरें | एटा में मां और दो बेटियों ने आत्महत्या की

एटा (उत्तर प्रदेश), 29 जुलाई जनपद के निधौली कला थाना क्षेत्र के मीशागढी गांव में शनिवार को एक महिला और उसकी दो बेटियों ने कथित रूप से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने यह जानकारी दी।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार सिंह ने बताया कि मीशागढी गांव में एक महिला और उसकी दो बेटियों ने घर में अलग-अलग जगह फांसी लगाकार आत्महत्या कर ली।

घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने तीनों शवों का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।

पुलिस घटना के कारणों की जांच कर रही है।

पुलिस के मुताबिक, यह घटना महिला की एक बेटी के प्रेम प्रसंग से जुड़ा हुआ है।

उन्होंने बताया कि मृतकों की पहचान अनुराधा (35), संध्या (17) और शिवा (16) के रूप में हुई है।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार सिंह, अपर पुलिस अधीक्षक धनंजय कुशवाहा, क्षेत्राधिकारी जलेसर राघवेंद्र सिंह आदि सूचना पाकर मौके पर पहुंचे और घटना की छानबीन प्रारंभ कर दी है।

घटना की सूचना मृतका अनुराधा के पति नरेंद्र को दे दी गई है जो गाजियाबाद में नौकरी करता है।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)