Jharkhand: झारखंड के सराइकेला में खरखई नदी में मां और उसके दो बच्चे डूबे
प्रतीकात्मक तस्वीर ( pixabay )

सराइकेला, 4 अगस्त : झारखंड (Jharkhand) में सराइकेला-खरसांवा जिले के राजनगर थाना क्षेत्र में खरकई नदी के किनारे सोमवार की शाम टहलने गयी एक महिला का 12 वर्षीय बेटा पैर धोने के दौरान तेज धारा में बह गया जिसे बचाने के प्रयास में स्वयं वह एवं उसकी नौ वर्ष की बेटी भी नदी में बह गयी जिससे तीनों की मौत हो गयी. पुलिस सूत्रों ने बताया कि सराइकेला खरसांवा के राजनगर थाना क्षेत्र में खरखई नदी के किनारे सोमवार की शाम तीस वर्षीया रेणू अपने बेटे 12 वर्षीय शुभम् और नौ वर्षीया बेटी पंखुड़ी के साथ टहलने पहुंची थी.

नदी के किनारे खेल रहे उसके बेटे शुभम् ने नदी के पानी में अपना पैर धोने की जिद की. लेकिन जैसे ही वह नदी में पैर धोने के लिए उतरा तेज धारा के चलते वह नदी में बह गया. अपने बेटे को नदी में बहता देखकर रेणू भी नदी में कूद गयी लेकिन वह खुद भी नदी की तेज धारा में डूब गयी और उसके पीछे उसकी नौ वर्षीया बेटी भी नदी की चपेट में आकर तेज धारा में बह गयी. यह भी पढ़ें : Gujarat: सूरत ग्रामीण पुलिस की सराहनीय पहल, वरिष्ठ नागरिकों की मदद के लिए करेंगे यह काम

राजनगर पुलिस ने मौके पर पहुंच कर गोताखोरों की मदद से बीती रात मां और बेटी के शव नदी से बाहर निकाले लेकिन शुभम् का शव आज नदी से बाहर निकला जा सका जिसके बाद तीनों शवों को अंत्य परीक्षण के लिए अस्पताल भेज दिया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.