Morena Hooch Tragedy: मुरैना जहरीली शराब कांड में मृतकों की संख्या बढ़कर 24 हुई

मध्यप्रदेश के मुरैना जिले में सोमवार रात को ग्रामीणों द्वारा कथित तौर पर जहरीली शराब पीने की घटना में मरने वालों की संख्या बढ़कर 24 हो गयी है.

प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: IANS)

भोपाल/ मुरैना, 14 जनवरी : मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) के मुरैना जिले में सोमवार रात को ग्रामीणों द्वारा कथित तौर पर जहरीली शराब पीने की घटना में मरने वालों की संख्या बढ़कर 24 हो गयी है.

चंबल रेंज के पुलिस उप महानिरीक्षक (DIG) राजेश हिंगणकर (Rajesh Hingankar) ने बृहस्पतिवार को पीटीआई- को बताया कि जहरीली शराब मामले में चार और व्यक्तियों के दम तोड़ देने के बाद इसमें मरने वालों की संख्या बढ़कर 24 हो गयी है. यह भी पढ़ें : मध्य प्रदेश में भी लागू हुआ जबरन धर्मांतरण के खिलाफ कानून, गृह विभाग की तरफ से नोटिफिकेशन जारी

उन्होंने बताया कि इसके अलावा इस मामले में 15 बीमार लोगों का उपचार अब ग्वालियर और मुरैना के सरकारी अस्पतालों में चल रहा है.

Share Now

\