पचास हजार से ज्यादा प्रवासी उत्तराखंड लौटे
जमात

देहरादून, 12 मई लॉकडाउन के कारण विभिन्न राज्यों में फंसे प्रवासियों का उत्तराखंड आने का सिलसिला लगातार जारी है और अब तक पचास हजार से ज्यादा व्यक्ति राज्य में आ चुके हैं ।

अब तक केवल बसों के जरिए प्रवासियों को लाये जाने की प्रक्रिया में रेलगाड़ी का साधन जुड़ जाने से और तेजी आ गयी है ।

राज्य सरकार द्वारा उपलब्ध करायी गयी जानकारी के अनुसार, कोविड-19 के चलते लागू लॉकडाउन के कारण गुजरात के सूरत में फंसे 1200 यात्रियों को लेकर एक विशेष रेलगाड़ी सोमवार देर रात साढ़े ग्यारह बजे कुमाऊं मंडल के काठगोदाम पहुंची जबकि एक अन्य विशेष रेलगाड़ी महाराष्ट्र के पुणे से करीब 1200 यात्रियों को लेकर मंगलवार को हरिद्वार पहुंची ।

रेलगाड़ी के काठगोदाम रेलवे स्टेशन पर पहुंचने पर वहां नैनीताल के जिलाधिकारी सविन बंसल और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सुनील कुमार मीणा सहित कई प्रशासनिक अधिकारी पहले से मौजूद थे । अधिकारियों ने सामाजिक दूरी का पालन करवाते हुए यात्रियों को परिवहन निगम की 46 छोटी—बड़ी बसों के जरिए विभिन्न जिलों में भेजा । इससे पहले यात्रियों के काठगोदाम पहुंचने पर उनकी थर्मल स्क्रीनिंग तथा स्वास्थ्य जांच भी की गयी ।

इसी प्रकार, महाराष्ट्र के पुणे से 1200 प्रवासियों को लेकर कल सोमवार को रवाना हुई विशेष रेलगाड़ी अपराह्न तीन बजे हरिद्वार पहुंच गयी ।

इस बीच, सूरत से हरिद्वार के लिए 1400 यात्रियों को लेकर रवाना हुई एक और विशेष रेलगाड़ी के भी मंगलवार देर रात तक गंतव्य तक पहुंचने की संभावना है । इसी प्रकार, बेंगलुरू से लगभग 1200 यात्रियों को लेकर एक विशेष रेलगाड़ी बुधवार 13 मई को देर रात्रि तक हरिद्वार पहुंचेगी ।

इसके अलावा गुजरात, तेलंगाना आदि राज्यों में फंसे प्रवासियों को भी रेलगाड़ी से लाने की प्रक्रिया चल रही है ।

राज्य सरकार द्वारा उपलब्ध आंकडों के अनुसार, विभिन्न राज्यों से कल तक 51,394 व्यक्ति उत्तराखंड आ चुके हैं जिनमें हरियाणा से 13799, उत्तर प्रदेश से 11957, दिल्ली से 9452, चंडीगढ़ से 7163, राजस्थान से 2981, पंजाब से 2438, गुजरात से 1060 तथा अन्य राज्यों से 1032 प्रवासी आए हैं ।

विभिन्न राज्यों से उत्तराखंड आने के लिए अब तक 1,98,584 लोग पंजीकरण करा चुके हैं ।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, लेटेस्टली स्टाफ ने इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया है)