नोएडा, 27 सितंबर उत्तर प्रदेश में गौतम बुद्ध नगर पुलिस ने मादक द्रव्य बेचने वाले चार लोगों को रविवार को गिरफ्तार किया और उनके पास से भारी मात्रा में गांजा आदि बरामद किया।
पुलिस कमिश्नर आलोक सिंह के मीडिया प्रभारी पंकज कुमार ने बताया कि थाना फेस-2 पुलिस ने रविवार को एक सूचना के आधार पर सीमा को गिरफ्तार किया है और उसके पास से आठ किलो 100 ग्राम गांजा बरामद किया है, इसकी कीमत करीब एक लाख रुपए है।
कुमार के अनुसार पूछताछ के दौरान महिला ने काफी दिनों से गांजा तस्करी के धंधे में संलिप्त रहने की बात कबूली ।
मीडिया प्रभारी ने बताया कि थाना फेस-2 पुलिस ने ही भोला को गिरफ्तार किया है और उसके पास से सवा किलो गांजा बरामद किया है।
यह भी पढ़े | Bihar Assembly Elections 2020: पूर्व DGP गुप्तेश्वर पांडेय की राजनीतिक पारी शुरू, JDU में हुए शामिल.
उन्होंने बताया कि थाना दनकौर पुलिस ने रविवार को गौरव नामक एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। उसके पास से पुलिस ने 510 ग्राम अवैध गांजा, एक इलेक्ट्रॉनिक कांटा, तथा गांजा तस्करी में प्रयोग होने वाली आल्टो कार बरामद किया है।
उन्होंने बताया कि थाना दादरी पुलिस ने एक सूचना के आधार पर विजय को गिरफ्तार किया है और उसके पास से डेढ़ किलो गांजा बरामद किया है।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)