पटना: बिहार विधानसभा चुनाव 2020 (Bihar Assembly Elections 2020) से पहले अब बिहार के पूर्व डीजीपी गुप्तेश्वर पांडेय (Gupteshwar Pandey) ने अपनी राजनीतिक पारी की शुरुआत कर ली है. गुप्तेश्वर पांडेय बिहार चुनाव से पहले जनता दल यूनाइटेड (JDU) में शामिल हो गए हैं. रविवार को बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) की मौजूदगी में गुप्तेश्वर पांडेय ने जेडीयू की सदस्या ली. JDU में शामिल होने के बाद पूर्व डीजीपी ने कहा, "मुझे खुद सीएम द्वारा बुलाया गया था और पार्टी शामिल होने के लिए कहा गया था. पार्टी मुझसे जो भी करने के लिए कहेगी, मैं करूंगा. मैं राजनीति नहीं समझता. मैं एक साधारण व्यक्ति हूं, जिसने अपना समय समाज के दलित वर्ग के लिए काम करने में बिताया है."
बता दें कि शनिवार को ही पूर्व डीजीपी गुप्तेश्वर पांडेय ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से पार्टी कार्यालय में मुलाकात की थी, जिसके बाद से उनके जेडीयू में शामिल होने की अटकलें तेज हो गई थी. अब बिहार के पूर्व डीजीपी गुप्तेश्वर पांडे की जेडीयू का दामन थाम कर अपनी राजनीतिक पारी की शुरुआत कर ली है. यह भी पढ़ें | बिहार चुनाव में कट सकता है कई BJP विधायकों का टिकट, पहली लिस्ट पर होगी सभी की नजर.
JDU में शामिल हुए पूर्व डीजीपी गुप्तेश्वर पांडेय:
Former Bihar DGP Gupteshwar Pandey, who recently took VRS, joins JD(U) at Chief Minister Nitish Kumar's residence in Patna. pic.twitter.com/jtVtl6eA1U
— ANI (@ANI) September 27, 2020
उन्होंने कहा, मैं शुरू से ही नीतीश कुमार से प्रभावित रहा हूं जिस तरह से पुलिस को सहयोग करने का काम, आपराधिक और असामाजिक तत्वों के प्रति पूरी सख्ती बरतने के आदेश दिए. किसी भी प्रशासनिक कार्रवाई में किसी भी तरह का हस्तक्षेप उन्हें बर्दाश्त नहीं था ये बात मुझे बहुत अच्छी लगी.
सुशांत सिंह राजपूत मामले पर बेबाक राय रखने वाले गुप्तेश्वर पांडे का नाम बीते दिनों से ही सुर्खियों में रहा है. गुप्तेश्वर पांडेय ने मंगलवार, 22 सितंबर की देर शाम वीआरएस (स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति) ले लिया था. राज्य के पुलिस महानिदेशक के रूप में गुप्तेश्वर पांडेय का कार्यकाल 28 फरवरी 2021 को पूरा होनेवाला था.
बता दें कि बिहार विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान हो चुका है. बिहार में तीन चरणों में चुनाव होंगे. 28 अक्टूबर को पहले फेज की वोटिंग होगी, दूसरे चरण के मतदान 3 नवंबर को होंगे. तीसरे और अंतिम चरण के मतदान 7 नवंबर को होंगे. वहीं, नतीजों की घोषणा 10 नवंबर को होगी.