देश की खबरें | केरल में पहली बार एक हजार से ज्यादा नए मरीज आए, कुल मामले 15,035
Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. केरल में कोरोना वायरस संक्रमण के बुधवार को पहली बार एक दिन में सबसे ज्यादा 1038 मामले आए है। इसके बाद कुल मामले 15032 हो गए हैं। वहीं 1.59 लोगों को निगरानी में रखा गया है।
तिरुवनंतपुरम, 22 जुलाई केरल में कोरोना वायरस संक्रमण के बुधवार को पहली बार एक दिन में सबसे ज्यादा 1038 मामले आए है। इसके बाद कुल मामले 15032 हो गए हैं। वहीं 1.59 लोगों को निगरानी में रखा गया है।
मुख्यमंत्री पी विजयन ने यहां पत्रकारों के बताया कि कुल 8,818 मरीजों का इलाज चल रहा है जिनमें से 53 आईसीयू में हैं तथा नौ संक्रमितों को वेंटिलेटर पर रखा गया है।
विजयन ने कहा कि 785 लोग पहले से संक्रमित शख्स के संपर्क में आने से संक्रमित हुए जबकि 57 अन्य लोगों को संक्रमण कहां से लगा, इसकी जानकारी नहीं है।
उन्होंने बताया कि इनमें से 87 संक्रमित विदेश से और 109 अन्य राज्यों से आए हैं।
यह भी पढ़े | कोरोना का कहर: मणिपुर में गुरुवार से 14 दिनों के लिए लगेगा पूरी तरह लॉकडाउन.
संक्रमण के कारण इडुक्की में 75 वर्षीय व्यक्ति के दम तोड़ने के बाद मृतक संख्या बढ़कर 45 हो गई है।
पिछले 24 घंटे में 20,847 नमूनों की जांच की गई है।
तकरीबन 1,59,777 लोग निगरानी में हैं,जिनमें से 9,031 लोग अस्पतालों में भर्ती है। 1164 लोगों को आज ही अस्पताल में भर्ती कराया गया।
विजयन ने बताया कि 31,86,44 नमूनों की अब तक जांच की जा चुकी है।
मुख्यमंत्री के मुताबिक, तिरुवनंतपुरम में स्थिति काफी गंभीर बनी हुई है।
जिले के 226 मामलों में से 190 संक्रमित व्यक्तियों के संपर्क में आने से संक्रमित हुए जबकि 15 लोगों को कहां से संक्रमण लगा इसकी जानकारी नहीं है।
संक्रमितों में आठ स्वास्थ्य कर्मी हैं।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)