COVID-19 Updates in Maharashtra: महाराष्ट्र में 4 महीने बाद कोरोना के 8000 से अधिक नये मामले  आये सामने, 80 मरीजों की मौत
प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: Twitter)

COVID-19 Updates in Maharashtra:  महाराष्ट्र में कोविड-19 के मामलों में वृद्धि बुधवार को भी जारी रही और राज्य में करीब चार महीने बाद संक्रमण के 8,807 नये मामले सामने आये जिससे राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 21,21,119 हो गई। यह जानकारी स्वास्थ्य विभाग ने दी. विभाग ने कहा कि बुधवार को 80 और मरीजों की मौत होने की जानकारी सामने आयी जिससे राज्य में मृतक संख्या बढ़कर 51,937 हो गई.

राज्य में कोविड-19 मामलों में बढ़ोतरी हुई है क्योंकि राज्य में मंगलवार को कोविड-19 के 6,218 नये मामले सामने आये थे. अधिकारियों ने बताया कि 80 मौतों में से 27 मौतें पिछले 48 घंटे में हुईं जबकि 22 मौतें पिछले सप्ताह हुई थीं। बाकी 31 मौतें पिछले सप्ताह से पहले की अवधि के दौरान हुई थीं. यह भी पढ़े: महाराष्ट्र में दोबारा गहरा सकता है COVID-19 का संकट, एक दिन बाद फिर कोरोना के मामले बढ़े, पिछले 24 घंटे में सामने आए 8,807 नए केस

बुधवार को 2,772 मरीजों को ठीक होने के बाद अस्पतालों से छुट्टी दे दी गई जिससे राज्य में अभी तक ठीक हुए मरीजों की संख्या बढ़कर 20,08,623 हो गई. मुंबई शहर में कोविड-19 के सबसे अधिक नये मामले सामने आये। बुधवार को मुंबई में 1,167 नये मामले सामने आये। नागपुर जिला (नागपुर शहर को छोड़कर) और अमरावती शहर में क्रमश: 818 और 627 नये मामले सामने आये.

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)