हैती: हैती (Haiti) की नागरिक सुरक्षा एजेंसी के निदेशक जैरी चांडलर (Jerry Chandler) की ओर से पहले बताया गया था कि मृतक संख्या 304 है और सबसे ज्यादा लोग देश के दक्षिण में हताहत हुए हैं. शनिवार को भूकंप (Earthquakes) आने से कई शहर पूरी तरह से तबाह हो चुके हैं और भूस्खलन (Landslides) होने से बचाव अभियान प्रभावित हो रहा है. भूकंप के कारण कोरोना वायरस (Coronavirus) महामारी से पहले से बुरी तरह प्रभावित हैती के लोगों की पीड़ा और भी बढ़ गई है. Earthquake In East Sikkim: पूर्वी सिक्किम में महसूस किये गए भूकंप के झटके, रिक्टर पैमाने पर तीव्रता 4.0 मापी गई
अमेरिकी भूगर्भीय सर्वेक्षण ने कहा है कि भूकंप का केंद्र राजधानी पोर्ट औ प्रिंस से करीब 125 किलोमीटर की दूरी पर था. अगले हफ्ते की शुरुआत में संकट और भी बढ़ सकता है क्योंकि तूफान ग्रेस सोमवार या मंगलवार तक हैती पहुंच सकता है.
भूकंप के बाद दिन4370.html" title="https://hindi.latestly.com/socially/photos/the-laughter-echoed-again-in-sidhu-moosewalas-house-mother-charan-kaur-gave-birth-to-a-son-see-the-first-picture-2104370.html"> BREAKING: सिद्धू मूसेवाला के घर फिर गूंजी किलकारी, मां चरण कौर ने दिया बेटे को जन्म, देखें पहली तस्वीर