कांगो में संरा विशेषज्ञों की हत्या के जुर्म में 50 से अधिक लोगों को मौत की सजा
जेल (Photo Credits: Pixabay)

किंशासा, 30 जनवरी : कांगो में एक सैन्य अदालत ने संयुक्त राष्ट्र के जांचकर्ताओं माइकल शार्प और जैदा कैटलान की कसाई प्रांत में हत्या के करीब पांच साल बाद तकरीबन 50 लोगों को मौत की सजा सुनायी है. कसाई ऑक्सीडेंटल मिलिट्री कोर्ट के अध्यक्ष ब्रिगेडियर जनरल जीन पाउलिन नत्शायोकोलो ने शनिवार को कहा कि 54 आरोपियों में से एक अधिकारी को आदेश का उल्लंघन करने के जुर्म में 10 साल की जेल की सजा सुनायी गयी और दो अन्य को बरी कर दिया गया.

जिन लोगों को मौत की सजा सुनायी गयी है, वे उम्रकैद की सजा काटेंगे क्योंकि कांगो ने 2003 के बाद मौत की सजा पर रोक लगा दी है. यह भी पढ़ें : राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री ने प्रख्यात शिक्षाविद् बाबा इकबाल सिंह के निधन पर शोक जताया

अमेरिका के शार्प और स्वीडन की कैटलान की 12 मार्च 2017 को कसाई मध्य प्रांत में उस समय हत्या कर दी गयी थी जब वे क्षेत्र में सक्रिय मिलिशिया कामविना न्सापु के प्रतिनिधियों के साथ दौरे पर गए थे. संयुक्त राष्ट्र के ये दोनों विशेषज्ञ सुरक्षा परिषद की ओर से कसाई में हिंसा की जांच कर रहे थे. उनके शव दो सप्ताह बाद एक कब्र में मिले थे.