Lok Sabha Election 2024: बिहार की आठ लोकसभा सीटों पर अपराह्न तीन बजे तक 45 प्रतिशत से अधिक मतदान

बिहार की आठ लोकसभा सीटों के करीब 1.5 करोड मतदाताओं में से 45.21 प्रतिशत ने शनिवार अपराह्न तीन बजे तक अपने मताधिकार का प्रयोग किया. अधिकारियों ने यह जानकारी दी.

Credit- ANI

पटना, 25 मई : बिहार की आठ लोकसभा सीटों के करीब 1.5 करोड मतदाताओं में से 45.21 प्रतिशत ने शनिवार अपराह्न तीन बजे तक अपने मताधिकार का प्रयोग किया. अधिकारियों ने यह जानकारी दी. बिहार की इन आठ लोकसभा सीटों पर शनिवार की सुबह सात बजे कड़ी सुरक्षा के बीच मतदान शुरू हो गया जोकि शाम छह बजे तक जारी रहेगा.

बिहार के मुख्य निर्वाचन अधिकारी कार्यालय से प्राप्त जानकारी के मुताबिक, आठ लोकसभा सीट -वाल्मिकीनगर, पश्चिम चंपारण, पूर्वी चंपारण, शिवहर, वैशाली, गोपालगंज, सीवान और महाराजगंज में अपराह्न तीन बजे तक क्रमशः 47.49 प्रतिशत, 47.31 प्रतिशत, 46.71 प्रतिशत, 48.19 प्रतिशत, 48.94 प्रतिशत, 41.51 प्रतिशत, 39.81 प्रतिशत और 41.47 प्रतिशत से अधिक मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया है. यह भी पढ़ें : Bihar Lok Sabha Elections 2024: मछली, मटन, मंगलसूत्र और मुजरा…क्या यही एक प्रधानमंत्री की भाषा है?, पीएम मोदी के बयान पर आरजेडी का पलटवार- VIDEO

इन आठ सीटों पर कुल 86 उम्मीदवार चुनावी मैदान में हैं, जिनमें 78 पुरुष और आठ महिला हैं.

Share Now

\