Coronavirus Cases Update: केंद्रीय पुलिस बलों में कोरोना संक्रमण के 36,000 से अधिक मामले दर्ज, 128 जवानों की वैश्विक महामरी के कारण हुई मौत

केंद्रीय गृह मंत्रालय के अंतर्गत आने वाले केन्द्रीय पुलिस बलों में कोरोना वायरस संक्रमण के मामले 36 हजार के आंकड़े को पार कर गए हैं और इस घातक विषाणु से 128 जवानों की मौत हुई है. ये मामले केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल, सीमा सुरक्षा बल, केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल, आईटीबीपी, एसएसबी, एनएसजी और एनडीआरएफ से जुड़े हैं.

पुलिस कर्मी (Photo Credits: Twitter)

नई दिल्ली, 27 सितंबर: केंद्रीय गृह मंत्रालय के अंतर्गत आने वाले केन्द्रीय पुलिस बलों में कोरोना वायरस संक्रमण के मामले 36 हजार के आंकड़े को पार कर गए हैं और इस घातक विषाणु से 128 जवानों की मौत हुई है. ये मामले केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ), सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ), केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ), भारत-तिब्बत सीमा पुलिस (आईटीबीपी), सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी), राष्ट्रीय सुरक्षा गार्ड (एनएसजी) और राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (एनडीआरएफ) से जुड़े हैं.

नए आंकड़ों के अनुसार इन बलों में अब तक संक्रमण के 36,000 से अधिक मामले सामने आए हैं, जिनमें 6,646 मामले उपचाराधीन हैं और शेष मामलों में जवान ठीक हो चुके हैं. बीएसएफ देश की सीमा की रक्षा करने वाले सबसे बड़ा बल है और इसमें लगभग 2.5 लाख कर्मी हैं. इसमें अब तक संक्रमण के 10,636 मामले सामने आए हैं. इसके बाद सबसे बड़े अर्धसैनिक बल सीआरपीएफ में संक्रमण के 10,602 और सीआईएसएफ में 6,466 मामले सामने आए हैं.

यह भी पढ़े | Bihar Assembly Elections 2020: RJD नेता तेजस्वी यादव ने नीतीश सरकार को बेरोजगारी के मुद्दे पर घेरा, कहा- बिहार के लोगों ने मौका दिया तो 2 महीने में 10 लाख लोगों को देंगे नौकरी.

आंकड़ों के अनुसार आईटीबीपी में संक्रमण के 3,845 मामले सामने आए हैं, वहीं एसएसबी में 3,684, एनडीआरएफ में 514 और एनएसजी में 250 मामले सामने आए हैं. इन बलों में 128 जवानों ने संक्रमण से जान गंवाई है.

इनमें सीआरपीएफ में 52, बीएसएफ में 29, सीआईएसएफ में 28 और आईटीबीपी तथा एसएसबी में नौ-नौ जवानों की संक्रमण से मौत हुई है. इस संबंध में एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि जो लोग भी छुट्टी से लौट रहे हैं, उन्हें अनिवार्य पृथक-वास में भेजा जा रहा है और संक्रमित कर्मियों को चिकित्सकीय निगरानी में रखा जा रहा है.

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

Tags

Central police force Coronavirus Coronavirus Death in India Coronavirus Impact Coronavirus in india Coronavirus lockdown Coronavirus Outbreak Coronavirus Pandemic Coronavirus Scare COVID 19 covid-19 Global Epidemic COVID-19 In India COVID-19 Scare Fight Against Coronavirus live breaking news headlines Lockdown Novel Social Distancing ऑपरेशन शील्ड कन्टेनमेंट जोन केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल केन्द्रीय गृह मंत्रालय केन्द्रीय पुलिस बल कोरोना के खिलाफ जंग कोरोना वायरस कोरोना वायरस का कहर कोरोना वायरस का खौफ कोरोना वायरस का डर कोरोना वायरस महामारी कोरोना वायरस से मौत कोरोना से जंग कोविड-19 कोविड-19 महामारी कोविड-19 वैश्विक महामारी कोविड-19 संक्रमण कोविड-19 से हाहाकार क्वारंटाइन सेंटर नोवेल कोरोना वायरस बीएसएफ भारत में कोरोना वायरस भारत में कोविड-19 लॉकडाउन लॉकडाउन का उल्लंघन वायरस केन्द्रीय बल सीआईएसएफ सीआरपीएफ सोशल डिस्टेंसिंग हॉटस्पॉट जोन

\