देश की खबरें | केरल में कोरोना वायरस संक्रमण के 35 हजार से अधिक मामले सामने आये, 41 की मौत

तिरूवनंतपुरम, 28 अप्रैल केरल में बुधवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 35013 नये मामले सामने आये जो एक दिन का सर्वाधिक है । प्रदेश में 2.66 लाख से अधिक लोगों का इलाज चल रहा है जबकि 41 लोगों की मौत के साथ ही राज्य में संक्रमण से मरने वाले लोगों की संख्या 5,211 हो गयी है । प्रदेश सरकार ने यह जानकारी दी ।

संक्रमण के नये मामलों के सामने आने के बाद राज्य में संक्रमितों की संख्या बढ़ कर 14,95,377 हो गयी है ।

मुख्यमंत्री पी विजयन ने संवाददाताओं को बताया कि प्रदेश में 15,505 लोगों का सफल इलाज हुआ है और इसके साथ ही अब तक राज्य में संक्रमण मुक्त होने वाले लोगों की संख्या बढ़ कर 12,23,185 पर पहुंच गयी है।

प्रदेश में फिलहाल 2,66,646 संक्रमित उपचाराधीन हैं ।

दोपहर दो बजे समाप्त हुये पिछले 24 घंटे में 1,38,190 नमूनों की जांच की गयी और संक्रमण दर 25.34 फीसदी रहा । प्रदेश में अब तक 1,54,92,489 नमूनों की जांच की जा चुकी है।

संक्रमित मामलों में से 97 स्वास्थ्यकर्मी हैं, 275 दूसरे प्रदेशों से आये हैं ।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)