इंदौर (मध्यप्रदेश), 10 सितंबर देश में कोविड-19 से सबसे ज्यादा प्रभावित जिलों में शामिल इंदौर में एक दिन में पहली बार कोरोना वायरस संक्रमण के 300से ज्यादा मामले सामने आए हैं।
अधिकारियों ने बृहस्पतिवार को बताया कि पिछले साढ़े पांच महीनों में एक ही दिन में ये संक्रमण के सर्वाधिक मामले हैं।
उन्होंने बताया कि 312 नये मामले सामने आने के बाद जिले में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 15,764 हो गयी है। इनमें से 438 मरीजों की मौत हो चुकी है।
जिले में महामारी के मरीजों की मृत्यु दर 2.78 फीसद है जो 1.68 प्रतिशत के मौजूदा राष्ट्रीय औसत के मुकाबले अधिक है।
सरकारी आंकड़ों के विश्लेषण से पता चलता है कि करीब 35 लाख की आबादी वाले जिले में कोरोना वायरस संक्रमण की रफ्तार अगस्त से तेज होनी शुरू हुई और यह सिलसिला सितंबर में भी जारी है।
अधिकारियों ने बताया कि फिलहाल 4,377 मरीजों का उपचार चल रहा है इनमें घरों में पृथक-वास में रह रहे मरीज भी शामिल हैं।
उन्होंने बताया कि जिले में अब तक 10,949 लोग इलाज के बाद संक्रमण से मुक्त हो गये हैं।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)