नयी दिल्ली, 25 मार्च दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने शुक्रवार को विधानसभा को अवगत कराया कि तीन करोड़ से अधिक महिलाओं ने राजधानी में सार्वजनिक परिवहन बसों में मुफ्त यात्रा सुविधा का लाभ उठाया।
सिसोदिया दिल्ली विधानसभा में 2021-22 के परिणाम बजट (आउटकम बजट) की स्थिति रिपोर्ट पेश कर रहे थे।
दिल्ली परिवहन निगम (डीटीसी) और दिल्ली इंटीग्रेटेड मल्टी-मॉडल ट्रांजिट सिस्टम (डीआईएमटीएस) के तहत बेड़े में 6900 बसें हैं।
दिल्ली की आम आदमी पार्टी सरकार ने 2019 में महिलाओं के लिए बसों में मुफ्त यात्रा योजना शुरू की थी।
सिसोदिया ने कहा, ‘‘पिछले वर्ष, सार्वजनिक परिवहन की बसों में मुफ्त यात्रा योजना के तहत तीन करोड़ से अधिक महिलाओं ने इस सुविधा का लाभ उठाया।’’
वित्त मंत्रालय का भी प्रभार संभाल रहे उप मुख्यमंत्री ने कहा कि परिवहन विभाग में अगस्त-दिसम्बर 2021 के बीच पांच लाख से अधिक लोगों ने ‘पहचान रहित सेवाओं’ का लाभ उठाया।
उन्होंने एक अन्य जानकारी में बताया कि दिल्ली में खरीदे जा रहे वाहनों में से करीब 10 प्रतिशत वाहन, इलेक्ट्रिक वाहन हैं।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट%E0%A4%82+%E0%A4%A4%E0%A5%80%E0%A4%A8+%E0%A4%95%E0%A4%B0%E0%A5%8B%E0%A4%A1%E0%A4%BC+%E0%A4%B8%E0%A5%87+%E0%A4%85%E0%A4%A7%E0%A4%BF%E0%A4%95+%E0%A4%AE%E0%A4%B9%E0%A4%BF%E0%A4%B2%E0%A4%BE%E0%A4%93%E0%A4%82+%E0%A4%A8%E0%A5%87+%E0%A4%AE%E0%A5%81%E0%A4%AB%E0%A5%8D%E0%A4%A4+%E0%A4%AC%E0%A4%B8+%E0%A4%AF%E0%A4%BE%E0%A4%A4%E0%A5%8D%E0%A4%B0%E0%A4%BE+%E0%A4%B8%E0%A5%81%E0%A4%B5%E0%A4%BF%E0%A4%A7%E0%A4%BE+%E0%A4%95%E0%A4%BE+%E0%A4%B2%E0%A4%BE%E0%A4%AD+%E0%A4%89%E0%A4%A0%E0%A4%BE%E0%A4%AF%E0%A4%BE+%3A+%E0%A4%B8%E0%A4%BF%E0%A4%B8%E0%A5%8B%E0%A4%A6%E0%A4%BF%E0%A4%AF%E0%A4%BE+https%3A%2F%2Fhindi.latestly.com%2Fagency-news%2Fmore-than-3-crore-women-availed-free-bus-travel-facility-in-delhi-sisodiar-1268915.html&link=https%3A%2F%2Fhindi.latestly.com%2Fagency-news%2Fmore-than-3-crore-women-availed-free-bus-travel-facility-in-delhi-sisodiar-1268915.html&language=hi&handle=LatestLY&utm_source=Koo&utm_campaign=Social', 650, 420);" title="Share on Koo">