अहमदाबाद, 30 दिसंबर गुजरात वन एवं पर्यावरण विभाग द्वारा की गई ताजा गणना में राज्य में भेड़ियों की संख्या 222 पाई गई है।
सोमवार को एक आधिकारिक विज्ञप्ति में कहा गया कि गुजरात पारिस्थितिकी शिक्षा एवं अनुसंधान (गिर) फाउंडेशन के सहयोग से 2023 में की गई गणना के तहत 13 जिलों का सर्वेक्षण किया गया, जिसमें अलग-अलग क्षेत्रों में उनके फैलाव और आवास पर महत्वपूर्ण निष्कर्ष मिले।
गुजरात में सबसे ज्यादा 80 भेड़िये भावनगर जिले में पाए गए, इसके बाद नर्मदा जिले में 39, बनासकांठा में 36, सुरेंद्रनगर में 18, जामनगर और मोरबी में 12-12 और कच्छ जिले में नौ भेड़िए पाए गए।
विज्ञप्ति के अनुसार, पोरबंदर, मेहसाणा, नवसारी, पाटन, अरावली और सूरत जिलों में भी भेड़ियों की मौजूदगी दर्ज की गई है।
भेड़िये मुख्य रूप से गुजरात के जंगल और रेगिस्तानी इलाकों में पाए जाते हैं। उनके प्राकृतिक आवासों में भावनगर का भाल इलाका भी शामिल है, जिसमें वेलावदर में काला हिरण राष्ट्रीय उद्यान और आसपास का धोलेरा शामिल है।
भेड़िये, वेलावदर में काले हिरणों की आबादी को नियंत्रित करने में मदद करते हैं।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)